राजनीतिक दलों को चुनाव संबंधित व चुनाव उपरांत मिलने वाली राशि के बारे में जनता को जानने का पूरा हक है।क्योंकि कोई भी पार्टी जनता के वोट से ही मजबूत बनती है।सरकार बनाती है और नैतिक व अनैतिक तरीके से चंदा उगाही करती है।कहा जाता सकता है ये सादे लिबास पहनकर रंगदारी से धन प्राप्त करते हैं।अगर इनके पास जमा राशि का श्रोत और खर्च का ब्योरा जनता को देते हैं तो ठीक,अन्यथा ऐसी पार्टियों पर कार्रवाई किया जाना चाहिए। खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
