झारखंड राज्य के धनबाद जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता रविंद्र महतो ने बताया कि किसान और निजी संगठन द्वारा रामकोंडा में काला दिवस मनाया गया। इस दौरान किसान सभा अंचल कार्यालय रामकोंडा की किसान और मजदुर संगठन के द्वारा रोध प्रतिरोध रैली निकाला गया। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।