बाघमारा प्रखंड अंतर्गत बरोरा थाना क्षेत्र के माथाबांध, तालाब में एक अज्ञात शव तैरता नजर आया, स्थानीय लोगों को सूचना मिलते ही आग की तरह फैल गई स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है बरोदा थाना प्रभारी नंदू पाल ने सूचना पाकर घटनास्थल सदल बल तुरंत पहुंचे और तैरता हुआ लाश को पानी से बाहर निकलवा कर सिनाख्त किया शव के शरीर में चोट के निशान पाये गये शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता था कि किसी ने हत्या कर साक्षय छुपाने के ख्याल से तालाब में डाल दिया शव से दुर्गंध आ रहा था शव की पहचान नहीं हो सकी। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।