वैली पब्लिक स्कूल, पतलाबाड़ी के बच्चों ने 22 जुलाई शनिवार को पतलाबाड़ी चौक पर नाटक मंचन कर राहगीरों को बताया कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना कितना जरूरी है. बताया कि सड़क सुरक्षा के नियमों की अनदेखी स्वयं की जान जोखिम में डालने जैसी है. यातायात के नियमों में थोड़ी सी लापरवाही किसी की जान ले सकती है. इस दौरान बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों को बच्चों ने गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया, ताकि उन्हें अपनी गलती का अहसास हो. मौके पर स्कूल के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी भी मौजूद थे.इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।