झारखण्ड राज्य के धनबाद जिला से मोबाइल वाणी के माध्यम से नैन्सी बताते हैं कि चिरकुंडा के राम भरोसा धाम मंदिर की स्थापना की पहली वर्षगांठ पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का 2 जुलाई रविवार को पुष्प की होली, हवन व विशाल भंडारा के साथ समापन हुआ. अंतिम दिन बच्चों ने राधा-कृष्ण व सुदामा की झांकी प्रस्तुत की. वृंदावन से आये कथावाचक माधवजी महाराज ने अंतिम दिन की कथा में कहा कि सभी कामनाओं का त्याग ही तप है.विस्तार पूर्वक खबर को सुनने के लिए ऑडियो के लिंक पर क्लिक करें।