डीवीसी फीस फॉर्म, मैथन ने 1 जुलाई शनिवार को 21 गांवों के 78 मत्स्य पालकों के बीच 54 लाख 60 हजार मछली जीरा का वितरण किया. इस अवसर पर डीवीसी के तकनीकी सदस्य एम रघुराम, डीवीसी मैथन के परियोजना प्रमुख अंजनी कुमार दुबे, सीएसआर के प्रबंधक डॉक्टर कौशलेंद्र कुमार व मैथन फिश फार्म के पदाधिकारी निर्मल रजक मौजूद थे.खबर को पूरा सुनने के लिए ऑडियो लिंक पर क्लिक करें.