झारखण्ड राज्य के धनबाद जिला से प्रदीप राज मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि चिरकुंडा बिजली कार्यालय के समक्ष 19 जून सोमवार को उपभोक्ताओं ने बिजली बिल नहीं देने और मीटर रीडिंग नहीं किये जाने पर विरोध जताया. उपभोक्ताओं का कहना था कि बिजली विभाग की लचर व्यवस्था के कारण वे लोग परेशान हैं. बिल बकाया होते ही बिजली कनेक्शन काट दिया जाता है, जबकि पिछले तीन माह से न मीटर रीडिंग कराया जा रहा है और न ही बिल दिया गया है. ऐसे में तीन-चार माह का बिल एक साथ दिया कहां से भुगतान कर पाएंगे।खबर को पूरा सुनने के लिए ऑडियो लिंक पर क्लिक करें