गिरिडीह : जैन धर्मावलंबियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र मधुबन में बुधवार को उस वक्त स्थिति काफी तनाव पूर्ण हो गया। जब सम्मेद शिखर पारसनाथ की पहाड़ी पर दर्शन करने जा रहे स्कूली बच्चों को जैन समाज के लोगों ने रोक दिया। इस घटना के बाद गैर जैन समाज के लोगों द्वारा जमकर हंगामा शुरू कर दिया गया। गैर जैन समाज के लोगों ने इस दौरान मधुबन बाजार को बंद करा दिया और विरोध प्रदर्शन करने लगे। आक्रोशित स्थानीय गैर जैन समाज के लोगों ने मधुबन थाना के गेट पर प्रदर्शन करते हुये जमकर नारेबाजी करने लगे। स्थिति के तनावपूर्ण होते ही पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया। वहीं, सूचना मिलते ही एसडीओ, एसडीपीओ सदल बल मधुबन पहुंच लोगों को समझाने का प्रयास किया।
