गिरिडीह : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में बुधवार को प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना (मध्याह्न भोजन योजना) के अंतर्गत स्कूल स्टेप डिलीवरी की व्यवस्था लागू करने को लेकर बैठक हुई। बैठक के दौरान सभी संबंधित अधिकारियों को बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए स्कूल स्टेप डिलीवरी व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने का निर्देश दिया गया। इस योजना के तहत प्राथमिक कक्षा के बच्चों को आहार युक्त पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाना है।