गिरिडीह : जिले के गावां थाना क्षेत्र के पटना में कुंए में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान बिहार के कुशहान के सिरदरला गांव निवासी पचास वर्षीय जितेंद्र स्वर्णकार के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलते ही गावां थाना प्रभारी पिंटू कुमार सदल बल घटनास्टल पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से मृतक के शव कुंए से निकलवाया। बाद में सभी आवश्यक कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।
