टूटे पुल को नहीं जोड़ा गया तो नए साल में पर्यटकों को होगी परेशानी नमस्कार तोपचांची प्रखंड से धनबाद मोबाइल मीडिया रिपोर्टर रविंद्र महतो जी हां साथियों मैं जिक्र कर रहा हूं तोपचांची प्रखंड के अंतर्गत बने तोपचांची झील के बारे में ।तोपचांची झील जो अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए केवल झारखंड ही नहीं अपितु पूरे भारतवर्ष में विख्यात है। भले ही सरकारी उदासीनता के कारण तोपचांची झील को पर्यटन स्थल के रूप में विकास ना किया जा सका हो, भले ही उसके आसपास रहने वाले लोगों का उसके विकास में भागीदारी ना हो ,भले ही उसमें काम करने वाले माडाकर्मी का उसके विकास में कोई सहयोग ना हो ।फिर भी झील की सुंदरता को देखने के लिए दूरदराज से सालों भर हजारों हजार पर्यटक आते रहते हैं ।नव वर्ष में पर्यटकों की संख्या काफी बढ़ने लगती है, किंतु इस बार पर्यटकों को काफी परेशानी होने वाली है कारण झील के चारों ओर सड़क का निर्माण कार्य तो हो गया,परंतु गार्डवाल के अभाव में पुल पुलिया टूट गए जिससे आवागमन बाधित हो रहा है।समय रहते यदि पुल की मरम्मती नहीं हो पाता है तो पर्यटकों को परेशानी होगी। मोबाइल मीडिया के माध्यम से मैं सारे जनप्रतिनिधि व माडा अधिकारियों से आग्रह करना चाहता हूं।यदि पुलिया का निर्माण अभी नहीं हो पाता है तो उस पर मिट्टी डालकर संपर्क पथ बना दिया जाए जिससे लोगों को समस्याएं नहीं होगी।