सरकार ने दो साल बाद स्कूलों का सत्र शुरू किया है और मासूमों को तपती धूप में कक्षाएं लेने जाने पर मजबूर किया जा रहा है. इतना ही नहीं खेल प्रतियोगिताएं तक आयोजित हो रही हैं, कोचिंग संस्थानों के बाहर भी छात्रों की अच्छी खासी संख्या है. परिजन उनकी शिक्षा को लेकर परेशान हैं पर बच्चों के स्वास्थ्य का ख्याल रखना भी तो जरूरी है? साथियों, हमें बताएं कि आप अपने बच्चों को लू से बचाने के लिए कौन से उपाय कर रहे हैं? क्या आपको उन घरेलू नुस्खों के बारे में जानकारी है जो स्वास्थ्य पर गर्मी के असर को कम करते हैं? बच्चोें को ऐसे मौसम में स्कूल भेजने के फैसले पर आप सहमत हैं या नहीं? क्या स्कूल प्रबंधन बच्चों को रोजाना स्कूल आने पर मजबूर कर रहे हैं? अगर ऐसा है तो आपको अपनी बात हमसे कहें, मोबाइलवाणी के अभियान मुझे भी कुछ कहना है में! अपनी बात रिकॉर्ड करने के लिए फोन में अभी दबाएं नम्बर 3.