गिरिडीह : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर गुरुवार को गिरिडीह जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा स्थानीय कस्तूरबा विद्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ उपायुक्त श्री लकड़ा ने दीप प्रज्जवलित कर एवं विधालय में अध्ययनरत छात्राओं को एलबेंडाजोल की गोली खिलाकर किया। मौके पर अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि आज पुरा देश राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मना रहा है। जिले भर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति का यह अभियान आज 10 मार्च से शुरू होकर आगामी 17 मार्च तक चलेगा। कहा कि कृमि से निजात दिलाने के लिए बच्चों को एलबेंडाजोल की गोली खिलाया जा रहा है। ताकि कृमि मुक्त स्वस्थ्य भारत का निर्माण किया जा सके है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे जिले में संचालित किया गया है। जिसके तहत न केवल स्वस्थ्यकेन्द्रों में बल्कि विद्यालयों में पहुंच कर स्वास्थ्यकर्मी बच्चों को यह गोली खिलाने के कार्य करेंगे। उक्त अभियान के तहत सहिया एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर 1-19 वर्ष तक के बच्चों-किशोरियों को एलबेंडाजोल की दवा खिलायेगी। कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के तहत जिले भर के 13 लाख 17 हजार 432 बच्चों को कृमि मुक्ति की दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। ताकि गिरिडीह जिला कृमि मुक्त जिला बन सके। वहीं सिविल सर्जन एसपी मिश्रा ने कहा कि पूरे देश के साथ साथ झारखंड के सभी जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर स्कूली बच्चों को एलबेंण्डाजोल दवाई खिलाई जा रही है। ताकि कृमि से मुक्ति दिलाया जा सके। जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी पुष्पा कुजूर, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेम्ब्रम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिंहा, डीपीएम प्रतीमा कुमारी, आरसीएच पदाधिकारी डाॅ० सिद्धार्थ सान्याल समेत विद्यालय की शिक्षिका, छात्राएं एवं अभिभावकगण मौजूद थे। #####