गिरिडीह : शहर के बरगंडा स्थित पुरातन साईं मंदिर का 26 वां स्थापना दिवस समारोह काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है। स्थापना दिवस समारोह को लेकर तीन दिवसीय आयोजन किया गया है। जिसमे पहले दिन रविवार को साईं पालकी का नगर भ्रमण कराया गया। वही आज दूसरे दिन सोमवार को साईं सच्चरित्र पाठ, हवन एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान काफी संख्या में साईं भक्त और महिला पुरुष श्रद्धालु उपस्थित होकर साईं सच्चरित्र पाठ एवं हवन कार्यक्रम में अपना योगदान दिया। आयोजक मण्डल में शामिल सुजीत निफुलम ने बताया आज संध्या पहर मन्दिर परिसर में भजन संध्या का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यह कार्यक्रम देर रात तक जारी रहेगा। वहीं कार्यक्रम के अंतिम दिन मंगलवार को मंदिर परिसर में भव्य भंडारे का आयोजन आयोजन होगा। जिसमें काफी संख्या साईं भक्त व श्रद्धालु उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण करेंगे। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।