गिरिडीह : जिलामुख्यालय में इन दिनों चोरों का आतंक काफी बढ़ गया है। चोर इतने बेख़ौफ़ हो गए हैं कि थाने के बगल में भी हाथ साफ करने से नहीं डरते। इसका जीता जागता उदाहरण शहर की उपनगरी पचम्बा थाना में घटित घटनाएं है। वहीं इस बार चोरों ने नगर थाना क्षेत्र में अपना जलवा दिखाया है और नगर थाने की पुलिस को चुनौती दिया है। नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया मुहल्ले में चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़कर जेवरात समेत कई अन्य सामान ले गए। गृहस्वामी अमर सिंह मोबाइल कम्पनी ओप्पो के जोनल सेल्स प्रबंधक हैं। बताया गया कि वह पूरे परिवार के साथ घर को बन्द कर बाहर गए हुए थे। इसी अवसर का लाभ चोरों ने उठाया और घर का ताला तोड़ कर पूरे इत्मिन्नान से चोरी की घटना को अंजाम दिया।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
