झारखण्ड राज्य के बगोदर प्रखंड के हेसला शिव मंदिर के प्रांगण में शनिवार को स्व रासबिहारी महतो तथा सुरेश सिंह की 11 वीं पुण्यतिथि मनाई गई।इस दौरान हेसला शिव मंदिर प्रांगन में बने दोनों के प्रतिमा पर सबसे पहले दोनों की पत्नी यशोदा देवी मंजू देवी बतौर मुख्य अतिथि नागेन्द्र महतो अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि छोटेलाल यादव दुर्गा प्रसाद मेहता जितेन्द्र महतो मिथलेश यादव समेत उपस्थित लोगों ने बारी बारी से दोनों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी।इसके बाद दोनों की पुण्य आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।बता दे कि बीते 2010 मेे धार्मिक कार्य करने के दौरान हेसला शिवमंदिर के पास सडक दुुर्घटना में दोनों की मौत हो गई थी।कर्यक्रम में पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो ने कहा कि रास बिहारी महतो व सुरेश सिंह समाज के अगुवे साथी थे।दोनों समाजिक व धार्मिक कार्यों में हमेशा बढ चढा कर हिस्सा लेते थे।मौके पर दुर्गा प्रसाद मेहता,जितेंद्र महतो, मिथिलेश यादव, ललित महतो ,रोहित महतो, रमेश गुप्ता , हेमंत महतो, कुंदन गुप्ता, अक्षय कुमार बॉस,शुभम गुप्ता, अभिषेक कुमार गुप्ता, सुरेश राम हरि सिंह समेत बडी संख्या में लोग शामिल थे।