स्वतंत्रता सेनानी शहीद शेख भिखारी और टिकेत उमराव का शहादत दिवस बगोदर स्टेडियम में शुक्रवार को राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन में मनायी गयी।शहादत दिवस के मौके संकल्प सभा का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम के पूर्व स्वतंत्रता सेनानी शेख भिखारी और टिकेत उमरावं के चित्र पर संगठन से जुड़े लोगों ने बारी से बारी माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अख्तर अंसारी मौजूद थे।इस दौरान संघ के प्रदेश अध्यक्ष अख्तर अंसारी ने कहा कि देश की आजादी में शेख भिखारी की योगदान रहा है। गरीब, गुरूबो के मसीहा जाने जाते थे।इन्होनें बताया कि संगठन की ओर से इनकी शहादत दिवस मनाई जा रही है।वही सचिव मुमताज अंसारी ने कहा कि इनके शहादत दिवस पर आज जो अंसारी समाज में आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक और शैक्षणिक तौर जो पिछड़ा पन है। उसे दुर करने के लिए समाज को सशक्त और मजबुत बनाने के लिये संकल्प लिया जायेगा।साथ ही आने वाले दिनों में शहादत दिवस और वृहद स्तर पर किया जायेगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन राष्ट्रीय एकता अंसारी संघ के जिला अध्यक्ष शहनवाज अंसारी ने किया। मौके पर मुस्तकीम अंसारी, इसराईल अंसारी, मंजर हसन बेलाल अंसारी मुुकतार अंसारी समेत सरिया बिरनी डुमरी व बिष्णुगढ प्रखंड के कई लोग़ शमिल थे।
