झारखण्ड आन्दोलनकारी स्व० गिरधारी महतो के 12वीं पुण्यतिथि के अवसर पर स्मारक समिति मुण्डरो बगोदर द्वारा आयोजित गिरधारी महतो मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन झारखण्ड मुक्ति मोर्चा छात्र प्रकोष्ठ के केन्द्रीय प्रवक्ता नीतीश पटेल ने किया। उद्घाटन मैच तुकतुको बनाम धरगुल्ली क्लब के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए दस ओवर में तुकतुको की टीम ने 129 रनों का लक्ष्य दिया। जवाबी पारी खेलते हुए धरगुल्ली की टीम ने दस ओवर में कुल 107 रन ही बना सकी। जिसमें तुकतुको की टीम ने 22 रनों से मैच को जीत लिया। गिरधारी महतो मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों के बीच मैच खेल जाएगा व गिरधारी महतो 12वीं पुण्यतिथि 09 जनवरी के दिन टूर्नामेंट का समापन होगा। विजेता एवं उपविजेता टीमों को समिति के तरफ से आकर्षक इनाम दिये जाएंगे। टूर्नामेंट उद्घाटन में मुख्य रूप से युवा नेता सचिन पटेल , प्रदीप महतो , परमेश्वर महतो , बिरेन्द्र महतो , सौरव कुमार , सुरेश पटेल आदि लोग शामिल थे
