बगोदर/गिरिडीह:-बगोदर सरिया रोड विवेकानंद शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के पास शनिवार को ट्रक और बाइक की टक्कर हो गई।जिससे बाइक चालक बगोदर थाना क्षेत्र के दोंदलो ढिबरा निवासी विजय कुमार 20 वर्ष पिता दिनेश साव की मौके पर ही मौत हो गई।टक्कर इतना जबरदस्त की बाइक मे आग लग गई।घटना की सुचना पर बगोदर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गिरिडीह भेज दिया।जबकि ट्रक और बाइक को बगोदर पुलिस ने जब्त कर थाना ले आयी।घटना को लेकर बताया जाता है कि मृतक युवक अपने घर ढिबरा से बगोदर की ओर आ रहा था कि विवेकानंद शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के पास ट्रक ने अपनी चपेट में लिया।इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।घटना के बाद स्वजनो की रो रो कर बुरा हाल था।इधर घटना की सूचना पर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह घटनास्थल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
