बगोदर व इसके आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को नव वर्ष-2021 का स्वागत धूमधाम से किया गया।इस दौरान लोगों ने खूब मस्ती भी की। इस अवसर पर खटैया पहाड लपियाटांड खेडुआ नदी बरमसिया झरना जमुनिया नदी समेत आदि स्थानों पर लोगों ने पिकनिक का आनंद उठाया।कहीं लोगों ने परिवार के साथ मिल कर पिकनिक मनाया तो कहीं नौजवानों की टोलियां नाचने गाने का खूब लुत्फ उठाया। इस दौरान डीजे की धुन पर भी लोग खूब थिरके। नव वर्ष की सुबह जहां मांस, मछली, मुर्गे की दुकानों व सब्जी दुकानों में भीड़भाड़ देखी गई। वहीं दस बजे के बाद सभी लोग पिकनिक स्थलों में पहुंच गए। जहां उन्होंने तरह-तरह के व्यंजनों का लुत्फ उठाया। शाम चार बजे के बाद डीजे की धुन पर नाचते-झुमते नौजवानों की टीम वापस आने लगी।देर शाम थिरकते रहे।
