डुमरी प्रखंड अंतर्गत जमतारा पंचायत स्थित केबी उच्च बिद्यालय के मैदान में में रविवार को डुमरी युवा चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वधान में नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल खेला गया। इसमें माउथ क्रिकेट क्लब डुमरी और तिरला क्रिकेट क्लब की टीम शामिल हुई। बतौर मुख्य अतिथि जामतारा मुखिया प्रतिनिधि खेमलाल महतो विशिष्ट अतिथि समाजसेवी प्रदीप मंडल महबूब अंसारी सरवन जयसवाल विजय जयसवाल आदम हुसैन राजकुमार जयसवाल उपस्थित थे।मुख्य अतिथि ने कहा कि इस तरह का मैच गांव में होने से किक्रेट के क्षेत्र में युवाओं को प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। तीरला की टीम ने टॉस जीतकर के पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, जिसमें 50 रन का लक्ष्य दिया। जबकि माउथ कल्ब टीम उस लक्ष्य को पूरा करने के लिए उतरी,जिसमें माउथ कल्ब ने चार औभर मे 51 रन बनाकर मैच पर अपने कब्जा जमा लिया लिया । और इस तरह से टूर्नामेंट का विजेता माउथ टीम को घोषित किया गया। विजेता टीम को 18051 हजार रू. नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी और उप विजेता को 8051 हजार रु नगद एवं तृतीय पुरस्कार महाकाल क्लब को 2151 रुपैया नगद देकर सम्मानित किया गया। मौके पर डुमरी युवा चैरिटेबल ट्रस्ट के क्षेत्र प्रबंधक सोनू सोहेल अध्यक्ष फिरोज खान सचिव अमित महतो उप सचिव अजीत सिंह कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता सहित नंदन सिन्हा राज कुमार मेहता राजीव कुमार प्रेम मंडल शैंकी जयसवाल शम्मी सम्मी जयसवाल शोएब खान रंजन कुमार आलोक कुमार आदि सदस्यों ने खेल को संपन्न बनाने में जुटे थे।
