बगोदर स्थित बनवासी  विकास आश्रम प्रशिक्षण  केन्द्र में शुक्रवार को सीडब्लूएस के द्वारा ग्रामीण उद्यमियों के लिए बाजार की व्यवस्था हेतु तकनीकि प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान प्रतिभागियों को मोमबत्ती निर्माण का प्रशिक्षण भी दिया गया। प्रशिक्षक भूनेश्वर महतो ने प्रतिभागियों को बाजार के बारे में विस्तार से बताया।इस दौरान  सुरेश कुमार शक्ति ने उद्यमियों के प्रोत्साहन के लिए सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि उत्पादन की गुणवत्ता को बनाये रख बाजार की उपलब्धता की चुनौती  से डट कर लड़ा जा सकता है।कृषि उत्पाद का प्रोसेसिंग कर हम अधिक लाभ कमा सकते हैं।प्रतिभागियों में मुख्य रूप से नीतू देवी, चिंता देवी, देवती देवी बनवासी विकास आश्रम  विनय कुमार पाठक, यशोदा देवी, अंजुम आरा, भागीरथी देवी इत्यादि भाग लिए