बगोदर पुलिस ने दो अलग-अलग कांड फरार चल रहे दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर शनिवार को गिरिडीह जेल भेज दिया।गिरफ्तार अभियुक्त में कांड संख्या 83/16 के फरार अभियुक्त जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के तेजो कोल्ह तथा कांड संख्या 139/20 के अभियुक्त हेसला निवासी रंजित गुप्ता शामिल है।उक्त जानकारी बगोदर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने दी।उन्होंने बताया कि दोनों अभियुक्त फरार चल रहा था।दोनों को गिरफ्तार कर गिरिडीह जेल भेज दिया गया ।
