गिरिडीह :- डुमरी के कलाकार में बहु प्रतिक्षित कलहावार रोड से कटघरा  मोड़ तक पीसीसी पथ एवं पुलिया का निर्माण जल्द ही होने वाला है।इस हेतु स्थानीय आजसू नेता रविंद्र कुमार महतो उर्फ टुनटुन ने प्रयास किया है । इस बाबत गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कल्हावार पंचायत में कल्हावार रोड से कटहरा मोड़ तक पीसीसी पथ एवं पुलिया निर्माण की अनुशंसा की है।  इस बात से ग्रामीणों में खुशी की लहर है क्योंकि कल्हावार पंचायत के इस क्षेत्र में बहुत दिनों से ग्रामीणो की पीसीसी सड़क का मांग थी,   जिसे सांसद के अनुशंसा से अब जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इस बाबत सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कल्हाबार निवासी दीपचंद महतो के जमीन पर भी सिंचाई हेतु कूप निर्माण का भी अनुशंसा डीएमएफटी मद से की है।  सांसद द्वारा अनुशंसा किए जाने पर देवीलाल महतो, धनेश्वर महतो ,नवरंगी महतो, प्रताप महतो, दीपचंद महतो, मेघलाल महतो ,आदि ने सांसद के प्रति शुक्रिया अदा किया है।।