गिरिडीह जिला निमियाघाट थाना अंतर्गत बेलमा बढ़िया में पूर्व की भांति आज भी चौपाले सस्ती है जिसमें गांव के युवा बुजुर्ग मिलकर अपने दुख सुख की बातें करते हैं तब हरि कीर्तन और भजन आदि करते हैं जहां एक तरफ ये परंपरा खत्म हो रही है वहीं पूर्णिया के लोग अभी तक चौपाल सजाते आ रहे हैं। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।