झारखण्ड राज्य के धनबाद ज़िला के निरसा प्रखंड के पिथाकियारी ग्राम से दीपक कुमार दास ने धनबाद मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि पिथाकियारी के आश्रम स्थित शहीद कॉलोनी में बीते कुछ दिनों से पानी की समस्या गहराई हुई थी। जिसे आज कुछ हद तक पाइप लाइन में सफ़ाई कर पानी को चालू किया गया। सफ़ाई का कार्य पूर्ण नहीं हुआ परन्तु दुर्गा पूजा में पानी की आवश्यकता को देखते हुए पाइप लाइन में थोड़ी सफ़ाई की गई है। पूजा के ख़त्म होने पर पाइप लाइन की पूर्ण रूप से सफ़ाई की जाएगी