हजारीबाग के बरकट्ठा प्रखंड अंतर्गत सूरजकुंड में देश के सभी गर्म गुंडों से अधिक गर्म जल पाई जाती है । जल का तापमान 88 डिग्री से 90 डिग्री तक होती है,। मकर संक्रांति के अवसर पर मेला लगता है । इसमें दूर-दूर से पर्यटक आते हैं। यहां के औषधीय गुण युक्त गर्म जल से श्रद्धालु स्नान करते हैं और मंदिर में पूजा पाठ करते हैं। यहां पर कई प्रकार के कुंड पाए जाते हैं जिसमें अलग-अलग तापमान के जल होते हैं यहां पर लोग विवाह मुंडन आदि संस्कार करवाने के लिए आते हैं
