महुदा, छत्रुटांड़ पंचायत सचिवालय में आयोजित भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के शुभ अवसर पर तेजस्विनी क्लब के द्वारा तेजस्विनी सेनेटरी पेड्स बैंक का उद्घाटन क्षेत्र की जानी मानी समाज सेविका हलिमा एजाज के हाथों से किया गया।इससे पहले कल्ब के सदस्यों द्वारा महापुरुष गांधी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनके विचारों से रूबरू हुए। उनके संदेशों का अनुसरण करते हुए स्वच्छता की ओर एक कदम बढ़ाते हुए तेजस्विनी परियोजना के तहत तेजस्विनी सेनेटरी पेड्स बैंक स्थापित किया गया। बैंक से गांव की किशोरियां एवं युवतियां लाभान्वित होंगे। और गांधी जी के स्वच्छ भारत के सपने भी साकार हो सकेगा।इस अवसर पर लेखन प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें सबसे अच्छी लेखन का पुरस्कार सुम्बुल महजबीं,द्वीतीय पुरस्कार अंजलि देवी, एवं तृतीय स्थान लक्ष्मी कुमारी को मिला तथा सांत्वना पुरस्कार सभी प्रतिभागियों को दिया गया।मौके पर समाज कर्मी नईम एजाज, उमेश कुमार तुरी, प्रखण्ड समन्यवक बनारस सिंह, कलस्टर कोऑर्डिनेटर अनिता कुमारी, युवा उत्प्रेरक अमनजहां खातून,पीयर लीडर्स श्रुति कुमारी, आदि कल्ब की दर्जनों किशोरी एवं युवतियां उपस्थित थी।सुनने के लिए ऊपर के ऑडियो पर क्लिक करें।