झारखण्ड राज्य से सोहन ने धनबाद/गिरिडीह मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि जिले के बगोदर प्रखंड के पोखरिया पंचायत में नवयुवक एकता संघ द्वारा शनिवार को अंधविश्वास कुप्रथा साडी चढ़ावा को हमेशा के लिए बंद करने को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। जो पोखरिया पंचायत के विभिन्न टोली मुहल्ले में भ्रमण किया गया। इस दौरान लोगों ने ना हमें साड़ी लेना है और ना ही साड़ी देना है आदि नारे लगा रहे थे।ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर