बाघमारा प्रखंड के महूदा पंचायत के तुरी टोला हरि मंदिर प्रांगण में आज आंख जांच के लिए फ्री शिविर लगाए गया | जिसमें बूढ़े बच्चे और युवा महिला पुरुषो ने जांच करवाया | लगभग सैकड़ों की संख्या में लोग जांच करवाने शिविर में पहुंचे | सभी ने सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखा ,कई जरूरतमंदों को आंख के ऑपरेशन के लिए शनिवार को संजीवनी हेल्थ सेंटर चास ले जाया जाएगा |