गिरिडीह के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झरियागादी स्थित उसरी नदी में डूबने से एक तीन साल के बच्चे की मौत हो गई। मृतक बच्चा असलम अंसारी का 3 वर्षीय पुत्र मोहसिन था। जो नदी में नहाने के क्रम में पानी में डूब गया। ऑडियो क्लिक कर खबर सुनें।सुनने के लिए ऊपर के ऑडियो पर क्लिक करें।