गुरुवार को सरिया स्थित रेलवे फाटक में जल-जमाव की वजह से पानी निकासी के लिए पुलिया बनाई जा रही थी जिसका कार्य बुधवार रात्रि से शुरू हो चुकी थी । गुरुवार सुबह जब गाड़ी चलना शुरू हुवी तो एक पेट्रोल भरी गाड़ी फंस गयी जिससे घण्टो तक जाम में कई गाड़ियां फंसी रही। हालांकि मौके पे मौजूद अधिकारी कुछ भी कहने से नकार दिया वंही जे सी बी को मंगवाकर फँसी गाड़ी को काफी मेहनत के बाद निकाला गया इस बाबत सरिया जीप सदस्य सह आजसू नेता ने स्थानीय विधायक और सांसद पर निशाना साधते हुवे कहा कि माले पार्टी ओवरब्रिज को चुनावी मुद्दा बनाकर वोट लिया पूर्व सांसद का आवास घेराव किया निकम्मा कहा और आज ओवरब्रिज के नाम पर चुप्पी साध लिया है इन्होंने रेलवे सांसद और विधायक से मांग किया है कि जल्द ही इसका निराकरण करे अन्यथा सरिया की जनता से माफी मांगे की मैं अपनी चुनावी मुद्दा को पूरा नही कर पाएंगे।