लाँक डाउन: आईटी आई होस्टल में फंसे छात्रों को दिया गया राशन। bharhet आईटी आई होस्टल साहिबगंज में फंसे हुए छात्रों को जिला प्रशासन ने बुधवार को राशन उपलब्ध कराया है। इस संबंध में जिला कल्याण पदाधिकारी अशोक प्रसाद ने बताया की आईटी आई ,एसटी होस्टल में साहिबगंज के बरहेट प्रखंड,गोडडा,पाकुड़,दुमका आदि के कुल आठ छात्र लाँक डाउन के दौरान होस्टल में फस गये है। उन्हें जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को राशन दिया गया। उन्होंने बताया की छात्रों को मास्क भी दिया गया एवं सोशल डिस्टेनसिंग के अनुपालन के लिए प्रेरित किया गया।