-लोकसभा और चार राज्‍य विधानसभा चुनाव की कल मतगणना की सभी तैयारियां पूरी। -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए को भारत की जनता की आकांक्षाओं का प्रतिनिधि बताया, कहा- इसका लक्ष्‍य नये भारत के निर्माण। -भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो ने आज सुबह श्रीहरिकोटा से रिसैट-टूबी उपग्रह का प्रक्षेपण किया। -जम्‍मू-कश्‍मीर में कुलगाम जिले के गोपालपोरा में हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। -ओमान की लेखिका जोखा अलहार्डी को उनके उपन्‍यास सेलेस्टियल बॉडीज के लिए बुकर अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार। -इंग्लैंड वर्ल्ड कप टीम घोषित, आर्चर और डॉसन को मिली जगह