चक्रवाती तूफान फोनी की तीव्रता में थोड़ी कमी। यह अति भीषण से भीषण तूफान की श्रेणी में आया। तूफान से भारी बारिश के कारण ओडिसा में तबाही। बचाव और राहत कार्य के लिए एन डी आर एफ, तटरक्षक बल और नौसेना तैयार। भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर समाज को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कहा- न्याय योजना से अर्थव्यवस्था में सुधार आएगा। सी बी आई ने उच्चतम न्यायालय को बताया- मुजफ्फरपुर आश्रय गृह मामले में मुख्य आरोपी बृजेश ठाकुर ने 11 लड़कियों की हत्या की। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने धार्मिक और जनजातीय नेताओं के शांति सम्मेलन लोया जिरगा के बाद एक सौ 75 तालिबान कैदियों की रिहाई की घोषणा की पंजाब को 7 विकेट से पीट केकेआर ने रखीं प्ले-ऑफ की उम्मीदें जिंदा sports