झारखण्ड राज्य के धनबाद जिला के बाघमारा प्रखंड से राधु राय मोबाइल वाणी के माध्यम से बारिश पर आधारित एक कविता प्रस्तुत कर रहें हैं।इस कविता के माध्यम से बताते हैं, कि मानसून ने दी झारखंड में दस्तक। चिलचिलाती धूप, उमस भरी गर्मी से लोग हो रहें थे परेशान और बेहाल, रिमझिम फुहार से हुआ मन मयुर निहार।