राज्य झारखण्ड के जिला धनबाद से मोबाइल वाणी के माध्यम से मदनलाल चौहान बताते है कि बाघमारा प्रखंड अंतर्गत सभी गांवों में दिनांक 11/03/2018 से 13/03/2018 तक पल्स-पोलियो का खुराक 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को दो बूंद दवा पिलाई गई। इस कार्य में राज्य,जिला एवं प्रखंड स्तर के लोगों ने ईमानदारी पूर्वक कार्य किया। बच्चों को दवा पिलाने में सहिया ,ए.एन.एम. ,सेविका , समाजसेवी एवं सभी स्वास्थ्यकर्मी ने मिलकर 71 हजार बच्चों को तीन दिनों में दवा पिलाई गई। इस कार्य में टीम द्वारा 272 बूथ बनाए गये थे
