झारखंड राज्य के धनबाद जिला के बाघमारा प्रखंड से बीरबल महतो जी मोबाइल वाणी के माध्यम से शिक्षा पर आधारित एक कविता प्रस्तुत कर रहे है जिसमे बताते हैं कि शिक्षा सच्चा हथियार है और उससे सज्जन प्यार करते है।जो भी इससे जीवन में नफरत करते है वो उसको आफत आते है।जिसके पास शिक्षा होते है वो किसी के पास नहीं मांगते है भिक्षा क्योकि शिक्षा सच्चा साथी है।
