धनबाद जिले के बाघमारा प्रखंड अंतर्गत महुदा ग्राम से, बीरबल महतो जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि आधार से बैंक खाते 31 मार्च तक जुड़ेंगे, वृत्त मंत्रालय ने बैंक खाते को पेन कार्ड और आधार जोड़ने की तिथि को 31 मार्च 2018 तक बढ़ा दिया है। वृत्त मंत्रालय ने कहा है कि अब 31 मार्च, 2018 को आधार और पैन अनिवार्य रूप से देने की तारीख के रूप में अधिसूचित किया गया है। नयी व्यवस्था के तहत आधार और पैन या फ़ॉर्म 60 जमा करने की अब आखिरी तारीख 31 मार्च 2018 या खाता खोलने की तारीख से छह महीने तक, जो भी बाद में हो, होगी। सरकार ने कुछ निश्चित वित्तीय लेनदेन और बैंक खाता खोलने के लिए आधार नंबर और पैन संख्या अनिवार्य रूप से देने की समय सीमा को बढ़ाकर 31 मार्च, 2018 कर दी है। पहले यह समय सीमा 31 दिसंबर थी।