धनबाद जिले के महुदा ग्राम से बीरबल महतो जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रखंड विधायक ने लाभुकों का गृहप्रवेश कराया । बाघमारा प्रखंड के छोटानगरी पंचायत के अंतर्गत गोंडवा बस्ती में गुरुवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने आवास का उद्घाटन विधायक राजकिशोर महतो एवं प्रखंड बी.डी.ओ आनंद कुमार ने किया। तिहाड़ी मजदुर निर्मल महतो को आवास की चाबी सौंपी गयी, साथ ही विधायक ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार गरीबी के प्रति गंभीर है, गरीबो के विकास के लिए विभिन्न योजनाये चला रही है। जिससे देश से गरीबी को दूर किया जा सके। इस उद्घाटन में मुखिया संतोष महतो, पंचायत समिति वीरेंदर सिंह, रिंकू महतो, हलदर महतो,सीताराम सिंह, ललित महतो, नरेश महतो आदि लोग शामिल थे।
