प्रखंड बाघमारा,जिला धनबाद, झारखण्ड से मदन लाल चौहान जी ने मोबाइल वाणी को बताया कि जिले स्थित बीसीसीएल बरोरा संख्या -1 के बरोरा , मुराईडीह, मांदरा एवं फुलाई टांड़ आदि जगहों पर प्रदूषण काफी फ़ैल गई है।इस क्षेत्र में फैले प्रदूषण के कारण स्थानीय लोग तरह-तरह के बीमारी से ग्रसित होते जा रहे है। लेकिन बीसीसीएल प्रबंधन लोगों की इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रही है।