धनबाद जिले के बाघमारा प्रखंड के महुदा से बीरबल महतो जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि आज 15 अगस्त है।आजादी की सत्तरवीं वर्षगांठ पर सभी विद्यालयों में तिरंगा फेहराया गया और राष्ट्र गीत भी गाया गया।सभी शिक्षणगण आज़ादी के सम्बन्ध में बच्चो अपने भाषण के जरिये बताये,साथ ही बच्चो ने भी कई रंगारंग कार्यक्रम पेश कर दर्शकों का मनोरंजन किया ।