प्रखंड बाघमारा, जिला धनबाद ,झारखण्ड से मदन लाल चौहान जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि बीते दिन गुमला सदर अस्पताल में दवाई के अभाव में इलाज के दौरान 8 वर्षीय बच्चे की हुई मौत और पैसे के अभाव में लाचार और बेबस पिता द्वारा अपने बेटे के शव को पीठ में बांधकर घर ले जाने की घटना ने लोगों के दिल दहला दी। वे कहते हैं कि जहाँ एक ओर झारखण्ड सरकार जन जन तक स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने की बात करती है वहीं गुमला सदर अस्पताल में घटी इस घटना ने सरकार की सारे दावे को खोखला साबित करती है। साथ ही मानवता को शर्मशार करने वाली इस घटना ने सरकार एवं सरकारी व्यवस्था पर पूरी तरह से प्रश्न चिन्ह लगा दी है।