प्रखंड, बाघमारा, जिला धनबाद से बीरबल महतो जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि झारखण्ड में भी पूर्ण शराब बंदी होना चाहिए .वे कहते हैं जहाँ एक ओर झारखण्ड कि महिलाएं शराब बंदी को लेकर गली मोहल्ले में मोर्चा निकाल रही हैं . वहीँ दूसरी तरफ सरकार खुद शराब बेचने का काम कर रही है . यह झारखण्ड वासियों के लिए दुःख कि बात है .वे यह भी कहते हैं कि जब झारखण्ड कि राजपाल श्रीमति द्रोपदी मुर्मू ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि रज्य में शराब बंदी होनी चाहिए तो फिर आखिर क्यों राज्य सरकार उनकी बातों को टालमटोल कर रही है?
