प्रखंड बाघमारा ,जिला धनबाद ,झारखण्ड से राधू राय जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि अब झारखण्ड सरकार खुद शराब बेचेगी।सरकार द्वारा निजी शराब विक्रेताओं का लाइसेंस आधी रात से रद्द कर दी गई।सरकार के इस फैसले के बाद से राज्य के 1250 से ज़्यादा निजी शराब विक्रेता प्रभावित होंगे।जहाँ एक ओर इस नई व्यवस्था से सरकार को 1500 करोड़ तक का राजस्व प्राप्त होगी वहीं दूसरी ओर अब लोगों के लिए शराब पीना थोड़ी महंगी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि पहले चरण में 210 दुकानें सरकारी व्यवस्था के अनुरूप चलेगी एवं सरकारी नियम के अनुसार शराब की दुकानें 8 घंटे खुला रहेगा। साथ ही अब सरकार शराब की अवैध बिक्री नहीं होने देगी।