प्रखंड बाघमारा ,जिला धनबाद , झारखण्ड से रिपोर्टर खुर्शीद आलम ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि धनबाद -चंद्रपुरा रेल लाइन बंद होने के बाद परिवर्तित रूट पर चल रही रांची -भागलपुर वनाँचल एक्सप्रेस और धनबाद -रांची इंटरसिटी ट्रेन अब महुदा में भी रुकेगी। उन्होंने बताया कि दोनों ट्रेनों का ठहराव चंद्रपुरा स्टेशन पर भी दिया गया है। इसी तरह से मालदा टॉउन-सूरत एक्सप्रेस का ठहराव चंद्रपुरा स्टेशन पर दिया गया है। साथ ही रेलवे ने इन ट्रेनों को आसनसोल ,महुदा , जमुनिया टांड़ एवं चंद्रपुरा होकर चलने की घोषणा की है।
