प्रखंड बाघमारा,जिला धनबाद, झारखण्ड से बीरबल महतो जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि झारखण्ड प्रदेश खनिज सम्पदा से परिपूर्ण राज्य है और यहाँ पर तरह-तरह के खनिज सम्पदा पाई जाती है इन्ही में से एक है कोयला। कोयला एक प्राकृतिक ईंधन है और यह सिमित संसाधन है। लेकिन गौर करने वाली बात है कि राज्य में कोयला माफिया द्वारा कोयले का अवैध खनन किया जाता है। और दुःख की बात है कि कोयले के अवैध खनन से अब तक कई लोगों की जाने भी जा चुकि है। वे कहते हैं कि राज्य में धड़ले से हो रहा कोयले का अवैध खनन न रुकने के पीछे मुख्य वजह है कि कोयला माफियाओं को प्रशासन का सहयोग मिलता है।अत: वे कहते हैं कि राज्य में हो रहे कोयला का अवैध खनन को रोकने के लिए सरकार कड़ी रुख अपनाये और इसमें संलिप्त लोगों को कड़ी सजा का प्रावधान करें।