प्रखंड बाघमारा , जिला धनबाद ,झारखण्ड से बीरबल महतो जी ने मोबाइल वाणी को बताया कि लगभग 6 महीना पूर्व बाघमारा प्रखंड के छत्रुटांड़ पंचायत अंतर्गत छत्रुटांड़ बस्ती स्थित कुकुरडूबा तालाब के उत्तर दिशा में स्थित महुदा की ओर जाने के लिए सड़क नहीं होने के कारण लोगों को आने-जाने में काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता था, खासकर बरसात के दिनों में। इस गांव के इस समस्या को मोबाइल वाणी पर प्रसारित किया गया। उन्होंने बताया कि झारखण्ड मोबाइल वाणी पर खबर प्रसारित होने के कुछ ही महीनों के बाद यहां पर सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो गया। अब यह सड़क लगभग आधा बन चूका है एवं उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही अगले कुछ दिनों में यह सड़क बनकर पूरा हो जायेगा ।
