राधू राय,जिला धनबाद के बाघमारा प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि रोजगार मेले का किया गया आयोजन।धनबाद जिला के प्रभावी क्षेत्र टुंडी में पहली बार रोजगार मेले का आयोजन 25 जून को किया जा रहा।रोजगार मेला पहले 9 जून को निर्धारित था लेकिन उन्हें बदलकर 19 जून किया गया।अब गिरिडीह के संसद रविन्द्र पांडेय के पहल पर नई तिथि 25 जून को तय की गई है।इस रोजगार मेले में कुल 18 कम्पनियाँ भाग लेगी।जिसमे युवक-युवतियों को लाभ उठाने का सुनहरा अवसर मिलेगा इसे वे नहीं गवाएंगे ।