झारखण्ड धनबाद मोहदा से राधू राय जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि बाघमारा प्रखंड के अंतर्गत पदुगोड़ा पंचायत स्थित फुट बॉल मैदान मोहदा में अंतराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर सुबह 5 बजे आयोजन किया जायेगा । योग में कपालभारती ,प्राणायाम ,चक्रासन ,मुक्तासन ,हलासन आदि विशेषज्ञों द्वारा बताये जायेंगे। इसकी सफलता के लिए प्रचार के माध्यम से लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। आयोजन कर्ता मोहदा थाना मोहदा,पदुगोड़ा पंचायत मुखिया पदुगोड़ा ,भाजपा मोहदा मंडल मोहदा ओर से आयोजित किया गया है।